कोरबा।।
मंगलवार रात करीब 11 बजे बुधवारी वीआईपी मार्ग में हाईटेंशन तार टूटकर गिर पड़ा। बुधवारी बस्ती की ओर खींचा गया यह तार टूटकर गिरने के साथ ही जोरदार धमाके ने सबको चौंका दिया।
लोग घरों से बाहर निकले तो तार टूटा पाया। तार का एक हिस्सा बीच सड़क पर लटक रहा है और मोहल्ले के लोग सड़क पर मौजूद रहकर आने जाने वालों को सचेत कर रहे हैं । हालांकि लाइन ट्रिप होने से विद्युत प्रवाह थम गया था। लेकिन किसी प्रकार के खतरा से इनकार नहीं किया जा सकता । सूचना पर विद्युत कर्मी सुधार करने पहुंचे जिसके बाद बिजली आपूर्ति पहले की तरह निरतंर जारी हो सकी। बता दें कि दो दिन पहले ही अपना हार्डवेयर के पास भी हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया था। यह दूसरी घटना है जब हाईटेंशन तार टूटकर गिरा है।