कोरबा//कोतवाली पुलिस की कार्रवाई: पुराना बस स्टैंड में सट्टा खिलाते व ,मोतीसागरपारा में जुआ खेलते 5 पकड़ाए

53

कोरबा। कोतवाली पुलिस की कार्रवाई में एक युवक पुराना बस स्टैंड में सट्टा खिलाते पकड़ाया है, वहीं मोतीसागर पारा में जुआ खेलते 5 जुआरियों को भी पुलिस ने पकड़ा है जो यहां के कुष्ठ आश्रम के पास स्ट्रीट लाइट के नीचे इसकी रौशनी में जुए का फड़ सजाकर हार-जीत का दांव लगा रहे थे। जुआ व सट्टा के खिलाफ हुई इस कार्रवाई में मोतीसागर पारा निवासी देव सहिस, चंद्रमणि सागर, रामेश्वर सहिस, रामगोपाल केंवट, राहुल दास और पुरानी बस्ती कोरबा निवासी सरवन यादव को पुलिस ने पकड़ा है। सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की गई।