कोरबा-कटघोरा//प्रेम समर्पण व त्याग की प्रतिमूर्ति महात्मा हंसराज जी की जयंती

116

प्रेम समर्पण व त्याग की प्रतिमूर्ति महात्मा हंसराज जी की जयंती

कोरबा।।


डी. ए. वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जेंजरा में शनिवार दिनांक 19. 04.2025 को डी ए वी संस्थान के संस्थापक सह प्रथम अवैतनिक प्राचार्य महात्मा हंसराज जी की 161वी जयंती मनाई गई, जिसमे छात्रों द्वारा हंसराज जी के जीवन और क्रियाकलापों पर आधारित कार्यक्रम
प्रस्तुत किए गए l

प्रार्थना सभा की समस्त गतिविधियां महात्मा हंसराज जी के जीवन पर आधारित थीl इस अवसर पर विद्यालय में भव्य वैदिक हवन का आयोजन गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ प्रारंभ किया गयाl विद्यालय के सभा भवन में प्राचार्या डॉ.राज रेखा शुक्ला द्वारा महात्मा हंसराज जी के छायाचित्र पर माल्याअर्पण किया गया l तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा महात्मा हंसराज जी के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया जो सभा में उपस्थित सभी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बना l साथ ही साथ विद्यार्थियों के द्वारा उनके जीवन पर आधारित कविता वाचन व भाषण प्रस्तुतीकरण ने अज्ञान के घनघोर अंधेरे में ज्ञान का प्रकाश डाला l

कार्यक्रम के अगले चरण में विद्यालय की प्राचार्या ने सभी लोगों को अपने उद्बोधन मे कहा कि हंसराज जी एक ऐसे व्यक्तित्व थे जो आजीवन समाज की उन्नति और सेवा में संलग्न रहे, प्राचार्या ने हंस राज के जीवन एवं शिक्षण के क्षेत्र में दिए गए योगदान से सभी को अवगत करायाl

अंत मे सभी छात्र-छात्राओं को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गयाl