कोरबा// आंदोलनरत व्यपारियो के मध्य पहुँचा कार को आग के हवाले करने वाले गिरोह का सदस्य : फिर क्या…शुरू हुई धुनाई….देखे वीडियो

274

आंदोलनरत व्यपारियो के मध्य पहुँचा कार को आग के हवाले करने वाले गिरोह का सदस्य : फिर क्या…शुरू हुई धुनाई…


कोरबा।।


दर्री रोड कोरबा में गाड़ी को आग़ के हवाले करने वाले गिरोह का एक सदस्य आंदोलनरत व्यापारियों के मध्य पहुंच गया।

उसे लोगों ने पहचान लिया और फिर शुरू हो गई उसकी धुनाई।

पुलिस के जवानों ने किसी तरह आरोपी को पकड़ कर गाड़ी में डाला और उसे थाना ले गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीएसपी और कई थानों के प्रभारी मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन व्यापारी हैं कि वह व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए अभी भी सड़क पर डटे हुए हैं