कोरबा।। नेहरू युवा केंद्र द्वारा मनाया गया संविधान दिवस।

79

कोरबा//
संविधान दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन कोरबा तथा शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान के जन्मदाता श्री डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को याद करके की गई। इसके बाद युवाओं को संविधान के निर्माण की कहानी पर आधारित एक लघु फिल्म दिखाया गया। जिससे कि हमारे देश की युवा हमारे संविधान को जाने तथा उन्हें उनके मौलिक अधिकार और कर्तव्यों के बारे में बताया गया । युवाओं को हमारे संविधान के बारे में जागरूक करने के लिए इससे संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती डॉ. किरण चौहान प्राचार्य जेबीपीएस लॉ कॉलेज कोरबा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शासकीय पीजी महाविद्यालय की रसायन शास्त्र विभाग की प्राध्यापक तथा राजनीति विज्ञान विभाग के व्याख्याता उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के ही राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संजय कुमार यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र कोरबा के राष्ट्रीय स्वयंसेवक चतुर खरे तथा नरेंद्र युवा मंडल के सदस्यों ने सहयोग किया।