ऑपरेशन सिन्दूर: पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर भारत का एयरस्ट्राइक

155

नई दिल्ली।

पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक कर दिया है। इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ दिया गया है, जिसके तहत 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया है। यह तीनों सेनाओं का जॉइंट ऑपरेशन है। भारतीय सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है।

भारत के ऑपरेशन सिंदूर में सुखोई-30 और राफेल फाइटर जेट का इस्तेमाल किया गया है। सुखोई-30 की खासियत है कि यह एक मल्टीरोल फाइटर जेट है। इसमें ट्विन इंजन भी मौजूद है। इससे सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस को भी लॉन्च किया जा सकता है। सुखोई -30 फाइटर जेट 57 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। इसमें 12 हार्ड पॉइंट हैं यानी 12 वेपन कैरी कर सकता है। ये हवा से हवा में मार करने वाले और हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियार एक साथ कैरी कर सकता है और एक साथ दाग सकता है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में हमले किए गए। यहीं से भारत पर आतंकी हमलों की साजिशें रची जा रही थीं और उन्हें अंजाम भी दिया जा रहा था। स्थानीय पाकिस्तानी रिपोर्ट्स के अनुसार, बहावलपुर में हुई एयर स्ट्राइक में करीब 30 लोगों की मौत हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया।